ज़िन्दगी अनमोल होती, वक्त भी अनमोल है,
मिल रहे जो भी हमें, इंसान सब अनमोल है।।१।।
कर लिया दीदार, मुस्काये, ज़रा ठहरो अभी,
लुत्फ ले लो साथ का यह साथ भी अनमोल है।।२।।
दो घड़ी ग़र बात की, और साथ थोड़ा सा दिया;
बन गये इतिहास ये पल, यह मिलन अनमोल है।।३।।
'सत्यवीर' कहें इबादत है मिलन, जब दिल मिलें।
साथियों हंस दो कि यह पल, फिर मिले या ना मिले।।४।।
☆ अशोक सिंह सत्यवीर
No comments:
Post a Comment